National Herald Case Explained: कैसे नेशनल हेराल्ड केस में आया Rahul Gandhi और Sonia Gandhi का नाम?

2022-06-13 141

National Herald Case को लेकर Congress चौतरफा घिरी नज़र आ रही है क्योंकि इस केस में Rahul Gandhi और Sonia Gandhi का नाम आ रहा है और जिस केस में Gandhi Family का नाम आ रहा है वो केस अपने आप में ही एक बड़ा केस हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम क्यों जोड़ जा रहा है और साल 2012 में किस आधार पर Subramanian Swamy ने इस मामले में केस दर्ज करवाया था? What is National Herald case ये जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.