Sidhu Moosewala Death: जानिए कौन है शार्प शूटर संतोष जाधव ? क्या है मूसेवाला मर्डर केस से कनेक्शन?

2022-06-13 8

Sidhu Moosewala Death: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Death) में जिस संदिग्ध शार्प शूटर संतोष जाधव (Suspected Sharp Shooter Santosh Jadhav) की पुलिस (Police) को तलाश थी..... उसे पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) ने दबोच लिया है..... संतोष जाधव को साल 2021 में पुणे (Pune) जिले के मंचर पुलिस थाने (Manchar Police Station) में दर्ज एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है..... पुलिस ने संतोष जाधव के साथी नागनाथ सूर्यवंशी (Nagnath Suryavanshi) को भी पकड़ा है..... टीवी रिपोर्ट्स (TV Reports) के मुताबिक जाधव को गुजरात (Gujurat) से गिरफ्तार किया गया है..... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट (Report) में कौन है संतोष जाधव (Who Is Santosh Jadhav)?