Jabalpur: ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग के बाद हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, देखें वीडियो

2022-06-13 9

Jabalpur. शहर की रिछाई ट्रांसफार्मर फैक्ट्री (Transformer factory) में शार्ट सर्किट (short circuit) की वजह से भीषण आग (massive fire) लग गई...आग की चपेट में आने से दो सिलेंडर (cylinder) फट गए...इसके साथ ही फैक्ट्री में रखे कई हजार लीटर ऑयल (oil) ने भी आग पकड़ ली...5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड (fire brigade) की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू (control) पाया...फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग (repairing) और निर्माण (construction) का काम होता है...आग लगने से फैक्ट्री में लाखों (millions) का नुकसान (damage) होने की आशंका जताई जा रही है...

Videos similaires