Rahul Gandhi ED के सामने होंगे पेश, Congress दफ्तार के बाहर प्रदर्शन I National Herald Case I Enforcement Directorate

2022-06-13 24

राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड केस में ED मुख्यालय में 11:00 बजे पेश होंगे। राहुल की पेशी के पहले प्रियंका गांधी वाड्रा उनसे मिलने उनके घर पहुंचीं। यहां से राहुल-प्रियंका कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद राजस्थान के CM अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल समेत पार्टी के सांसद और अन्य नेता के साथ पैदल ही ED ऑफिस के लिए निकले।

#ED #RahulGandhi #Delhi #soniagandhi #bjp #nationalheraldcase #PMModi #hwnews