Rahul Gandhi के ED के सामने पेश होने से पहले ही बवाल, कई कार्यकर्ता हाउस अरेस्ट

2022-06-13 253

राहुल गांधी को आज ED के ऑफिस के सामने पेश होना है... कांग्रेस नेता विरोध के रूप में आज कांग्रेस मुख्यालय से ED ऑफिस तक मार्च की अनुमति मांग रहे थे जो नहीं मिली है... अब कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड को बैरिकेड कर दिया गया है... तमाम कार्यकर्ताओं को जो पार्टी दफ्तर की ओर जाने की कोशिश कर रहे हैं उनको हिरासत में लिया जा रहा है या दफ्तर की तरफ से जाने से रोका जा रहा है।