नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे से जुड़े धनशोधन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा समन जारी करने के मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) ने देशव्यापी सत्याग्रह का ऐलान किया. वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि आखिर कांग्रेस डरी हुई क्यों है.