Bhopal: उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और सतना के महापौर कैंडिडेट लगभग तय!

2022-06-12 14

Bhopal. बीजेपी (BJP) की प्रदेश चुनाव समिति (State Election Committee) ने कोर ग्रुप के साथ मिलकर पांच सीटों पर महापौर प्रत्याशियों (Mayoral Candidate) के नाम लगभग फाइनल कर लिए हैं...इनमें उज्जैन (Ujjain) से मुकेश टटवाल, रतलाम (Ratlam) से अशोक पोरवाल, सतना (Satna) से योगेश ताम्रकार, छिंदवाड़ा (Chhindwara) से जितेन्द्र शाह और बुरहानपुर (Burhanpur) नगर निगम में माधुरी पटेल का नाम लगभग तय माना जा रहा है...वहीं भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में प्रत्याशियों को लेकर अभी भी माथापच्ची जारी है...आज दोपहर बाद बीजेपी अपने सभी विधायकों के साथ बैठक कर 16 नगर निगमों (Municipal Corporation) के महापौर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा सकती है...

Videos similaires