UP Clash के मास्टरमाइंड जावेद पंप समेत पत्थरबाजी के आरोपी भेजे गए जेल

2022-06-12 131

शुक्रवार को हिंसा के दौरान हुई पत्थरबाजी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेजा गया. 64 वयस्क आरोपियों को नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया है. चार नाबालिग पत्थरबाजों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. पुलिस ने रात को रिमांड मजिस्ट्रेट के यहां पत्थरबाजों की पेशी कराई थी. हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप को भी जेल भेजा गया. #NupurSharmaRow #ProphetRow #UPClash

Videos similaires