UP Clash: एक्शन में योगी की पुलिस, जानिए अबतक क्या-क्या कार्रवाई की गई? | Nupur Sharma Row

2022-06-12 196

शुक्रवार को प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर समेत कई जिलों में हुई हिंसा के बाद पुलिस योगी की पुलिस एक्शन में आ गई है. प्रयागराज में हिंसा में शामिल 5000 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने 70 लोगों को नामजद किया है. प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.#NupurSharmaRow #ProphetRow #UPClash