घर के मुख्य दरवाजे को खुशियों का प्रवेश द्वार माना जाता है. यहीं से घर में सम्पन्नता और समृद्धि आती है. इसी जगह से घर में रहने वाले लोगों का भाग्य इसी से निर्धारित होता है. इन वस्तुओं (auspicious things for house) को अगर सही तरीके से लगाया जाए तो खूब लाभ हो सकता है. तो, चलिए आपको बताते हैं कि वे चीजें (lucky things for home) कौन-सी हैं.
#MainGateVastuTips #VastuLuckyThings #VastuAuspiciousThings #NewsNationShraddha