पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के रेजिनगर (Murshidabad Violcence) में उस समय तनाव फैल गया, जब पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad Remarks Protest) के मुद्दे पर विरोध रैली का आयोजन कर रही भीड़ को हटाने की कोशिश की. स्थिति तब और खराब हो गई, जब पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव किया. कथित तौर पर पुलिस पर बम भी फेंके गए थे. राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर अब तक बेलडांगा से रेजिनगर के बीच यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया है. वहीं दूसरी ओर बंगाल के राज्यपाल ने शांति बनाए रखने का संदेश जारी किया और राज्य प्रशासन से कानून-व्यवस्था बनाए रखने को भी कहा है.