पार्टी प्रवक्ताओं को हमेशा पार्टी लाइन हमेशा बताई जाती रहती है. कभी-कभी प्रोवेकेशन के कारण स्लिप ऑफ टंग से बचना चाहिए. उकसावे से स्लिप ऑफ टंग हो जाता है. लेकिन उसमें इतना बवाल नहीं मचाया जाना चाहिए. पीएम मोदी को कई इस्लामी देशों से वहां का सर्वोच्च सम्मान मिला. इन दिनों मोदी बैशिंग ही इंडिया बैशिंग की साजिश का रूप ले चुकी है.