नुपुर ने आपत्तिजनक बोला जरूर लेकिन उसका ये मतलब नहीं कि उसका सर काट दिया जाए: NAQVI INTERVIEW

2022-06-11 56

बीजेपी और सरकार के किसी नुमाइंदे ने इस वाक्य को जस्टिफाई किया क्या ? जो भी उपयुक्त कार्रवाई थी वह इस मामले में की गई. पार्टी ने उनके बयान का समर्थन नहीं किया. अगर कोई नबी के बारे में आपत्तिजनक बोलेगा तो मुझे दुख होगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं होगा कि मैं उसका सर काट लूंगा. यह देश संविधान से चलेगा. पाकिस्तान इस मामले में प्रोपेगेंडा शुरू कर देता है. अलकायदा बोलने लगता है. दुख तो तब होता है जब देश के कुछ सियासत के लोग उनके सुर में सुर मिलाने लगते हैं. दुनिया का हर दसवां मुसलमान भारतीय हैं.