वे लोग जिनके चेहरे पर अक्सर मुहांसे निकल जाते हैं वे इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि आखिर बार बार मुहांसे निकलने की क्या वजह है? वैसे तो मुहांसे निकलने के पीछे कई कारण होते हैं लेकिन कुछ मामलों में डेरी प्रोडक्ट का नियमित सेवन भी इसकी एक ख़ास वजह है। देखा जाए तो दूध से बनी चीजें हमारी हड्डियों के लिए तो बहुत फायदेमंद होती हैं लेकिन ये चीजें त्वचा के लिए उतनी फायदेमंद नहीं होती हैं।
Those people who often get acne on their face, they are worried about what is the reason for getting acne again and again? Although there are many reasons behind acne, but in some cases regular consumption of dairy products is also a special reason for this. If seen, things made from milk are very beneficial for our bones, but these things are not so beneficial for the skin.
#Milk #Health