पत्थरबाजों ने बच्चों को बनाया ढाल : UP Police on Clash

2022-06-11 32

प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को हिंसा (Prayagraj Violence) हुई. इस मामले में अब प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार किया है. हिंसा और पत्थरबाजी करने के आरोपियों पर अब तक 3 एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है. वहीं पुलिस (UP Police) ने अब तक 70 अभियुक्त और 5000 से ज्यादा अज्ञात को नामजद किया हैं. इस मामले में जानकारी देते हुए प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने कहा,"घटना में जावेद अहमद नाम का एक मास्टरमाइंड गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कई और मास्टर माइंड हो सकते हैं, उनके बारे में पूछताछ की जा रही है. कल की घटना में कुछ लोगों ने  नाबालिग बच्चों को आगे कर पुलिस पर पथराव किया." देखिए Abp News की यह खास वीडियो रिपोर्ट.