पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को रांची में जमकर हिंसा हुई. रांची में दो लोगों की मौत भी हुई है. इधर शुक्रवार को ही बिहार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन (Nitin Nabin) पर भी रांची में जानलेवा हमला हो गया. इसको लेकर मंत्री ने गंभीर आरोप लगाया है. हमले के बाद उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से उनकी जान बची है. नितिन नवीन ने कहा कि जब हमला हुआ तो उन्होंने गाड़ी में ही छिपकर जान बचाई. कहा कि चारों तरफ से भीड़ ने घेर लिया और हनुमान मंदिर के पास आते आते उन पर हमला हो गया. ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से गाड़ियों पर हमला किया गया और स्कॉट की गाड़ी दूसरी दिशा में चली गई. उनके ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ किसी तरह भीड़ से गाड़ी निकाली. देखिए Abp News की यह खास वीडियो रिपोर्ट.