आपके भरोसे पर एक बार फिर उतरा है abp न्यूज। आपके अपने चैनल abp न्यूज का NT Awards 2022 में डंका बजा है। एंटरटेनमेंट न्यूज प्रोग्राम के लिए एबीपी न्यूज के शो सास बहू और साजिश को अवॉर्ड मिला है। कोरोना के वक्त राजनीतिक रैलियां रोको अभियान को मिला है सामाजिक जागरूकता की श्रेणी में अवॉर्डय़ भारत के खेलों में मणिपुर मॉडल को भी स्पोर्ट्स सेगमेंट में अवॉर्ड मिला है।