10 जून शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के अलग-अलग हिलाकों में भयंकर हिंसा हुई. यूपी, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र से लेकर जम्मू-कश्मीर तक हजारों लोग सड़कों पर उतरे और पत्थरबाजी की. वहीं रांची में इतनी हिंसा हुई कि पुलिस को कर्फ्यू लगाना पड़ा. राजधानी दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया और हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की. प्रयागराज में प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की. यूपी के सहारनपुर और मुरादाबाद में भी पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजनी पड़ी. वीडियो में देखिए पूरा मामला.