बीजेपी से निष्कासित की गई नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मौहम्मद के खिलाफ दिए गए बयान जिससे पुरे देश में तनाव का माहौल बना हुआ है और यह विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है और बात यहाँ तक बढ़ गई है की कई जगहों पर हिंसा तक भड़क गयी है अब इसी बीच यति नरसिंहानंद ने अपने खिलाफ हुई FIR पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि मुसलमानों को खुश करने के लिए दिल्ली पुलिस ने मेरे खिलाफ बेवजह FIR दर्ज की गई है।
#delhipolice #BJP #pmmodi #AmitShah #India #nupursharma #Muslims #yatinarsinghanand #hwnews