कोरोना के बाद अब दुनिया को घेर रहा ये खतरनाक वायरस! बढ़ते केस के बाद वैज्ञानिक भी परेशान

2022-06-10 20

#Coronavirus के प्रकोप के बीच अब एक और वायरस ने पूरी दुनिया को घेरना शुरू कर दिया है। हम बात कर रहे हैं मंकीपोक्स की। दरअसल मंकीपाक्स ने दुनिया को एक नई चिंता में डाल दिया है जिसको लेकर अब विज्ञानिक भी परेशान हैं। हालांकि इसके फैलने की रफ्तार अभी काफी कम है, लेकिन इसको लेकर दुनिया भर के देश परेशान हैं। मंकीपॉक्स (#MonkeypoxVirus) से अभी तक ब्रिटेन (#Britain) और अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। देखिए ये रिपोर्ट
#MonkeypoxOutbreak