Nupur Sharma: पैगंबर पर विवादित टिप्पणी कर चर्चा में आईं नुपूर शर्मा, कितनी प्रॉपर्टी की हैं मालकिन

2022-06-10 92,904

अपने एक विवादित बयान के चलते इन दिनों सुर्खियों आईं नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) पॉलिटिशियन के अलावा वकील भी हैं..... नूपुर पढ़े-लिखे परिवार से ताल्लुक रखती हैं.... वह शुरू से ही पॉलिटिक्स (Politics) जॉइन (Join) करना चाहती थीं...और उन्होंने पॉलिटिक्स (Politics) में अच्छा नाम भी कमाया है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट (Report) में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की जर्नी (Journey) कैसे शुरू हुई और जानिये कितनी प्रॉपर्टी (Property) की मालकिन हैं.....