Maharashtra के RajyaSabha चुनाव में Shivsena के समर्थन में उत्तरी AIMIM, बड़ी जीत की उम्मीद

2022-06-10 84

महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर आज चुनाव है. इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (AIMIM) ने शिवसेना के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट करने का ऐलान किया है. हालांकि, AIMIM विधायक कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट करेंगे. महाराष्ट्र के औरंगाबाद से AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने ट्वीट कर वोटिंग से पहले पार्टी के फैसले को बताया. उन्होंने बताया कि AIMIM विधायक महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट करेंगे. 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में AIMIM के 2 विधायक हैं.

#AIMIM #asaduddinowaisi #rajyasabha #Shivsena #uddhavthackeray #imtiyazjalil

Videos similaires