Sidhu Moosewala Murder : गाड़ी में मूसेवाला की फोटो साथ लेकर चले पिता, Social Media पर Video Viral

2022-06-10 1

फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moose Wala) की मौत के बाद उनके माता-पिता बुरी तरह टूट गए हैं...... नौजवान बेटे की मौत का गम क्या होता है.... इस तकलीफ को सिर्फ मूसेवाला के माता-पिता ही समझ सकते हैं..... 29 मई (May) को मूसेवाला का परिवार एक मनहूस और काला दिन मानता है..... क्योंकि इसी दिन उनके लाडले बेटे को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई थी.... सिद्धू मूसेवाला भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे...... लेकिन वो अभी भी अपने माता-पिता की यादों में हर पल उनके साथ हैं.... उनके पिता की वीडियो वायरल (Video Viral) हो रही है जिसे देखकर कोई भी इमोशनल (Emotional) हो सकता है..... तो आइए हम आपको उस वीडियो (Video) के बारे में बताते हैं....

#SidhuMoosewalaMurder #SidhuMoosewalaDeath #SidhuMoosewalaMaa

Videos similaires