Mahima Chaudhry Breast Cancer Surgery के बाद Shoot Video Viral,लौटी काम पर । *Entertainment

2022-06-10 2

We have already told you about the fearless and bold personality of actress Mahima Chaudhary. There is no need to tell how brave and blessed she is, but how much hardships she has faced during the days of her battle with cancer, it is really heartening. Mahima, who shot in Lucknow with Anupam Kher for her film 'The Signature', told how her daughter Aaryana did not attend school and took care of her at home, while also studying online. In her latest video, Mahima is seen talking about the film with Anupam Kher, in which her grace is being seen. In the video, you can see Mahima Chaudhary wearing a wig on her head.

ऐक्ट्रेस महिमा चौधरी के बेखौफ और बोल्ड पर्सनैलिटी के बारे में तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं। वो कितनी बहादुर और धन्य हैं, यो बताने की जरूरत अब नहीं है लेकिन उन्होंने कैंसर से लड़ाई के दिनों में कितनी मुश्किलों का सामना किया है, ये वाकई सोचने वाला है। अपनी फिल्म 'द सिग्नेचर' के लिए अनुपम खेर के साथ लखनऊ में शूटिंग करने वाली महिमा ने बताया कि कैसे उनकी बेटी आर्यना स्कूल नहीं जाती थीं और घर पर उनकी देखभाल करती थीं, साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी करती थी। अपने लेटेस्ट वीडियो में महिमा, अनुपम खेर के साथ फिल्म को लेकर बात करती नजर आ रही हैं, जिसमें उनका ग्रेस देखते बन रहा है। वीडियो में आप महिमा चौधरी को अपने सिर पर विग लगाए हुए देख सकते हैं।

#MahimaChaudhry #MahimaChaudhryBreastCancer

Videos similaires