Delhi police ने Saba Naqvi पर भी दर्ज किया केस, इन लोगों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
2022-06-10 3,964
#SabaNaqvi #delhipolice Delhi police ने पत्रकार Saba Naqvi पर भी केस दर्ज किया है, जिन्होंने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। माना जा रहा है कि इसी ट्वीट की वजह से उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।