NN Bollywood: करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' का फैंस को बेसब्री से इंतजार

2022-06-10 1

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। टीजर और पोस्टर्स की रिलीज के बाद अब फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही ये मेगा बजट मूवी 3 टुकड़ों में रिलीज की जाएगी और इसके पहले पार्ट का नाम 'शिवा' रखा गया है। जाहिर तौर पर फिल्म कई मायनों में बहुत खास है और इस पर करोड़ों रुपये खर्च कि गए हैं लेकिन कमाई के मामले में क्या ये RRR को मात दे पाएगी?
 
#BrahmastraUpcomingMovie #KaranJohar #AliaBhatt #RanbirKapoor