Nupur Sharma Controversy: बीजेपी (BJP) से निलंबित नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad Row) पर दिये गये विवादित बयान के बाद अलकायदा (Al Qaeda) से जुड़े एक्यूआईएस (AQIS) ने भारत में आतंकी हमलों की धमकी दी है। टारगेट किलिंग (Target Killing) में महारत रखने वाले इस संगठन का नेटवर्क (Network) भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), बांग्लादेश (Bangladesh), म्यांमार (Myanmar) और अफगानिस्तान (Afghanistan) में फैला हुआ है और ये संगठन पाकिस्तान युद्धपोत (Pakistan Naval Ship) पर कब्जे की नाकाम कोशिश भी कर चुका है।