Sidhu Mooswala : गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी

2022-06-10 40

सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार 1994 में पैदा हुआ और BA की डिग्री हासिल कर चुका है. सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार की 5 अलग अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के डोजियर में है. तस्वीरें देखने से पता चलता है की वक्त के साथ गोल्डी बरार अपना हुलिया बदलता रहा है. गोल्डी A+ कैटोगरी का गैंगस्टर है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है और अब इंटरपोल ने उसके ख़िलाफ़ RCN भी जारी कर दिया है.

Videos similaires