Pakistan's Drone : पाकिस्तान की ओर से सीमा पर आया ड्रोन, BSF ने बरसाई गोलियां

2022-06-09 112

BSF ने एक बार पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम किया है. बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर स्थित इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन पर फायरिंग कर उसे नीचे गिरा दिया है. ड्रोन से एक बैग बरामद हुआ है, जिसमें  करीब 11 किलो हेरोइन होने का संदेह है.