Sunny Leone ने बच्चों को लेकर कहा- बड़े होने पर उन्हें नहीं पसंद आएगा मेरा काम

2022-06-09 1

सनी लियोनी (Sunny Leone) को उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई बोल्ड फिल्में की हैं. वो एक अडल्ट स्टार के तौर पर उभरी. जिसके लिए वो आज दुनिया भर में मशहूर हो गई हैं. लेकिन इसके साथ ही उन्हें लोगों की तरफ से खरी-खोटी भी सुनने को मिली. इस बीच हाल ही में सनी ने अपने बच्चों (Sunny Leone on kids) पर बात की है. जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है, जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि बड़े होने पर शायद उनके बच्चे उनकी कई चीजों को पसंद न करें. जिसके बाद से उनका बयान सुर्खियों में है.
 
#SunnyLeone #SunnyLeonekids #Nisha #Bollywood #EntertainmentNews