फिर से Corona Virus की चपेट में India के कई States, Mumbai में Covid19 बरपा रहा है कहर

2022-06-09 60

कोरोना वायरस बीच में रुटीन ख़बर बन गया था. लेकिन अब एक बार फिर से ये ख़बरों में लौट आया है. जिस तरह के नंबर्स आ रहे हैं उससे आशंका है कि कहीं देश में एक और वेव मत आ जाए. पिछले 24 घंटों में देश में 7000 से ज़्यादा कोविड 19 के मामले सामने आए हैं. ये नंबर पिछले 99 डेज़ का हाइएस्ट है. मामलों में जो जंप है वो 39 पर्सेंट का है. और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पॉज़िटिविटी रेट 2 पर्सेंट के पार चला गया है. सबसे बुरी हालत मुंबई की है. पूरा मामला जानने के लिए देखें ये Bin Manga Gyan.