Shani Dev Vakri Gochar: वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि देव 12 जुलाई को वक्री होने (shani dev vakri) जा रहे हैं... शनि देव के वक्री होने के बाद मिथुन और तुला राशि के लोगों पर फिर से शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी... शनि देव की ढैय्या के प्रभाव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है... शनि देव कई बार भक्तों की परीक्षा भी लेते हैं...