UP Vidhan Parishad Election: BJP प्रत्याशी दयाशंकर मिश्रा दयालु बोले- बड़ी जिम्मेदारी मिली है

2022-06-09 47

यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी के 9 प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे. आज नामांकन का आख़िरी दिन है। आज नामांकन करने वालों में 7 मंत्रियों के अलावा बनवारी लाल दोहरे और राजनाथ सिंह के क़रीबी मुकेश शर्मा शामिल हैं. मंत्रियों में केशव मौर्या, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्रा दयालु, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी और दानिश आज़ाद शामिल हैं. नामांकन से पहले बीजेपी दफ़्तर में ढोल नगाड़े बज रहे हैं और नामांकन करने वाले सभी नेता दफ़्तर पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी बीजेपी दफ़्तर में मौजूद हैं.