उत्तर प्रदेश के हर गांव में सरकार का शौचालय बनवाने पर खासा जोर है. लेकिन यूपी के सीतापुर (Sitapur) में ग्राम पंचायत के द्वारा बनाए गए शौचालय की तस्वीर सामने आने के बाद काफी चर्चा हो रही है. यहां शौचालय में देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स लगी तस्वीर सामने आई है. मामला सीतापुर जनपद के थाना थानगांव (Thangaon) के बेर्रा (Berra) बरौरा गांव का है.