आज जिस खबर की पड़ताल होने वाली है उसका संबंध हमारे अपनों से है, हमारे बच्चों से है. लखनऊ में वो हुआ जिसने दुनिया के सबसे मजबूत और भरोसे वाले रिश्ते को तार तार कर दिया. एक मां के लिए उसके बच्चे ही उसकी दुनिया होती हैं और बच्चों के लिए उसकी मां लेकिन लखनऊ में तो एक बच्चे को मां का पब जी खेलने से मना करना इतना नागवार गुजरा की उसने मां की हत्या कर दी. मानवीय संबंधो के लिए इससे बड़ा आघात कुछ नहीं हो सकता. जरुरत इस बात की है कि हम इस घटना के मूल में जाएं, इसकी जड़ों को तलाशें. आखिर एक बच्चा इतना हिंसक क्यो हो जाता है कि अपनी मां को गोली मारने में उसके हाथ नहीं कांपते. हालांकि ये एक असमान्य घटना है लेकिन मनोवैज्ञानिक और सामाजिक नजरिए से इसका विश्लेषण हमारे भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बहुत जरुर है. घंटी बजाओ की ये खास पड़ताल देखिए