Gupta Brothers Arrested: South Africa के सबसे अमीर लोगों में से एक Gupta Brothers को UAE में गिरफ्तार कर लिया गया है. Saharanpur के रहने वाले ये तीन भाई, Ajay Gupta - Atul Gupta और Rajesh Gupta दक्षिण अफ्रीका में अपना कारोबार चलाते थे, लेकिन फिर इनका नाम साल 2016 में South Africa के उस वक्त के President Jacob Zuma के साथ जोड़ा गया और उसके बाद जांच में कई खुलासे हुए जिसके चलते राष्ट्रपति को तो इस्तीफा देना ही पड़ा साथ ही गुप्ता ब्रदर्स का कारोबार भी चौपट हो गया और अब गुप्ता भाइयों में से दो को Dubai में गिरफ्तार कर लिया गया है, तो क्या है Gupta Brothers की कामयाबी से लेकर पतन तक की कहानी? जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.