Jammu Kashmir :जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन आल आउट, शोपियां में अभी घिरे 3-4 आतंकी

2022-06-08 81

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने पाकिस्तान स्थित आतंकी कमांडरों से कथित संपर्क को लेकर केंद्रशासित प्रदेश में कई जगह छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी के श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, कुलगाम और जम्मू क्षेत्र के जम्मू, रामबन, उधमपुर और कठुआ में छापेमारी की गई. पुलिस ने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकी कमांडरों के इशारे पर स्थानीय 'हाइब्रिड आतंकियों' के इस्तेमाल से हाल ही में कई टारगेट किलिंग और आतंकवाद संबंधी दूसरे अपराधों को अंजाम दिया गया.

Videos similaires