लखनऊ में मामूली बात पर मां की हत्या. पैसे के विवाद में युवक ने मां के सिर पर मारी गोली. पिता की लाइसेंसी पिस्टल से रात को 3 बजे मां की हत्या कर दी. पबजी गेम के एडिक्ट शख्स ने की मां की हत्या...10 हजार रुपये के विवाद में मां ने की थी बेटे की पिटाई...इतना ही नहीं इस शातिर युवक ने दो दिन तक शव को घर में छिपाए रखा. दुर्गंध आने पर महिला की मौत का खुलासा हुआ तो खूनी बेटे ने घर पर आए बिजलीकर्मी पर वारदात का अंजाम लगाया.... लेकिन पुलिस की छानबीन में पूरा खुलासा हो गया... बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता और मृतक के पति कोलकाता में रहते हैं. सेना में नौकरी करने वाले पति ने पीजीआई पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी थी । और मृतका बेटे और बेटी के साथ पीजीआई इलाके में रहती थीं... जहां उनके बेटे ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया..