रायपुर, 07 जून। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में स्थित हसदेव अरण्य को बचाने के लिए बीते 97 दिनों से आंदोलन जारी है। इस मामले में जहां विपक्ष भूपेश बघेल सरकार पर हमलावर है,तो वही खुद सरकार के मंत्री और अंबिकापुर विधायक टीएस सिंहदेव ने भी ग्रामीणों के साथ उनके हक़ की आवाज़ बुलंद करके सीएम भूपेश बघेल को पसोपेश में डाल दिया है। बहरहाल इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बड़ा बयान सामने आया है।