12 साल के बच्चे को 30 हजार में खरीदा, भेड़ चरवाते हैं दिनभर

2022-06-07 14

मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने कराया मुक्त
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
टोंक. जो उम्र खेलने और स्कूल जाने की है उस उम्र में मासूम दिनभर भेड़ चराता है। यह मासूम पिता की मौत के बाद मां के आंचल से दूर हो गया और मां से कई किलोमीटर टोंक के मोलाईपुरा में बंधक बना लिया गया। उसे मां से