जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी से पास आउट हुए छात्र परेशान है...पीजी करने के बाद छात्र सालों से डिग्री के लिए भटक रहे हैं...हालात यह है कि...जिन छात्रों ने साल 2017-18 में पीजी की थी...उनको अभी तक डिग्री नहीं दी गई है...पीजी करने के बाद जिन छात्रों को सुपर स्पेशियलिटी कोर्स करना है...वह डिग्री के चलते नहीं कर पा रहें हैं....नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के जूडा प्रेसिडेंट डॉ प्रतीक भदौरिया का कहना है.....हमारे सीनियर्स काफी परेशान हो रहे हैं....साथ ही यूजी के एग्जाम भी समय पर नहीं होने से रिजल्ट भी समय पर नहीं आ रहा है...उधर मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ प्रभात बुधौलिया कहते है....हमने नई कम्पनी को डिग्री प्रिंट करने का काम दिया है... पुरानी कंपनी चली गई है...नई कंपनी ने काम करना शुरु कर दिया है...जल्द ही छात्रों को डिग्री दी जाएंगी...