नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि.... पीएम मोदी (PM Modi) से हमने कहा था कि बीजेपी (BJP) प्रवक्ता ने गलत बोला है....लेकिन उन पर कोई एक्शन (Action) नहीं लेते हैं.... जबकि अरब देशों (Arab Countries) के दबाव में वह एक्शन (Action) लेते हैं... क्या भारत के मुस्लमान उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं.... सरकार को यह समझने की जरूरत है कि अरब के देशों में लगभग 6 मिलियन (Million) लोग रहते हैं यदि उनको कुछ हो जाता है तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा ?