भिंडः टेंट हाउस के गोदाम में आग, करोड़ों का सामान खाक

2022-06-07 10

भिंड के लहार में मंगलवार सुबह टेंटहाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई....जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई...आग की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि...गोदाम के आसपास के मकानों को खाली करवाया गया...आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया...बताया जा रहा है कि...मंगलवार सुबह 6 बजे अचानक टेंटहाउस के गोदाम में आग की लपटे उठने लगी...देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया....आग किन कारणों से लगी...इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है...फायर अमला दो घंटे बाद मौके पर पहुंचा....जब तक पूरा गोदाम खाक हो चुका था...गनीमत यह रही कि....आग की चपेट में आने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई...टेंटहाउस संचासक संतोष गुप्ता का कहना है कि...अगर फायर अमला समय पर पहुंच जाता तो....ज्यादा नुकसान होने से बचाया जा सकता था....

Videos similaires