Rampur BY Election: Azam Khan की जुबां से जब निकला इस नेता का नाम तो SP दफ्तर का बदल गया माहौल
2022-06-06 172
आजम खान आज भी पुराने दौर को जी रहे हैं. उन्होंने जैसे ही आसिम राजा के नाम का ऐलान किया तो सपा दफ्तर में तालियां बजने लगीं. वहीं इस नाम के ऐलान के बाद ही पता चला कि आजम खान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज नहीं हैं.