क्या BJP की पूर्व प्रवक्ता के बयान ने PM MODI की मुसीबतें बढ़ा दी हैं?

2022-06-06 391

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता और अभी पार्टी से निलंबित की जा चुकीं नूपुर शर्मा के मुहम्मद पैगंबर साहब को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बात निकली तो इतनी दूरतलक जा पहुंची कि खाड़ी देशों में कोहराम मच गया। तमाम खाड़ी देशों की तीखी प्रतिक्रिया का नतीजा ये हुआ कि नूपुर शर्मा बीजेपी से सस्पेंड कर दी गईं और नवीन जिंदल तो निकाल ही दिए गए। उम्मीद की जा रही है कि इससे खाड़ी के पुराने मित्र देशों का गुस्सा थमेगा लेकिन अपने देश में तमाम नेताओं का राजनीतिक गुस्सा थम नहीं रहा है। इनमें ही एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हैं जो नूपुर की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं।

Videos similaires