#SidhuMooseWala की हत्या के बाद अब #bollywood के भाई जान यानी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। जी हां #Salmankhan के पिता जब मॉर्निग वाक पर गए थे तो उन्हें एक बेंच पर समलान को मारने वाला धमकी भरा लैटर मिला, इस धमकी भरा लेटर मिलने से पूरे बॉलीवुड में हलचल मच गई है। इन सबके बीच किसी तरह की अनहोनी ना हो इसके लिए #MaharashtraGovt ने भी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद #MumbaiPolice एक्शन में आ गई है। महाराष्ट्र के गृह विभाग ने सलमान और उनके पिता की सुरक्षा सख्त कर दी है। जानकारी के मुताबिक आज मुंबई पुलिस की एक टीम सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची।