क्या है इस्लामिक संगठन PFI, जिसका हयात जफर हाशमी से जुड़ा नाम, अब व्हाट्सएप से खुलेंगे राज?

2022-06-06 234

3 जून को नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की टिप्पणी के विरोध में कानपुर (Kanpur) के अंदर बंदी का जो विरोध हुआ था| उसकी पीछे की साजिश को पुलिस (Police) बेनकाब करने लगी है| हिंसा के मास्टरमाइंड (Mastermind) हयात जफर हाशमी (Hayat Zafar Hashmi) की पुलिस को व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chat) मिली है और बाजार बंदी के वीडियो (Video) और फोटो (Pictures) मिले हैं| हाशमी 14 दिनों की पुलिस रिमांड (Police Remand) पर है| यहीं से हिंसा के खुलासे हो रहे हैं|