इंदौरः भैरुघाट पर दर्दनाक हादसा, 8 माह की मासूम सहित 4 की मौत

2022-06-06 10

इंदौर शहर से करीब 25 किमी दूर सिमरोल ( Simrol) थाना क्षेत्र के भेरूघाट पर बाइक और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर हो गई...हादसे में भाई-बहन और भांजा-भांजियों की दर्दनाक मौत हो गई...जबकि भाई जिंदा जल गया...जानकारी के मुताबिक महू (Mhow) के मेंडल गांव का रहने वाला लोकेश मकवाना (22 साल) अपनी बहन पूजा (30 साल) और आठ माह के भांजे और आठ साल की भांजी कुमकुम को बाइक पर बैठाकर गांव की तरफ आ रहा था...इसी दौरान भेरू घाट पर सामने से आ रही पिकअप वैन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी... टक्कर के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया...

Videos similaires