फैक्ट चेक के इस एपिसोड में आज हम बात करेंगे सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है एक बाबा के पिटाई के वीडियो के बारे में साथ में आपको बताएँगे की इस वीडियो की सच्चाई क्या है और साथ ही कैसे इसे धार्मिक ट्विस्ट दिया जा रहा है.
सबसे पहले आपको बताते है क्या है वीडियो और वीडियो के साथ किया जा रहा दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बुजुर्ग साधु के जबरदस्ती बाल काट रहा है। साधु को सिसकते हुए देखकर भी वे शख्स लगातार साधु को प्रताड़ित करता है।
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि वे शख्स साधु को ताबड़तोड़ थप्पड़ मार रहा है। दावा किया जा रहा है कि साधु के बाल काटकर पीटने वाला शख्स मुस्लिम है।
#FactCheck #MadhyaPradesh #Muslim #Khandwa #MP #ShivrajSinghChouhan #Sadhu #HWNews