पंजाब में मूसे वाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का नाम आने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस को तिहाड़ जेल से 5 दिन के रिमांड पर लिया था जो अवधि आज खत्म हुई तो दोबारा आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करके उसका 5 दिन का रिमांड और बढ़ावा लिया.
#MoosewalaMuderCase #GangsterLawrenceBishnoi #NewsNationLive